मरीन ड्राइव कब्जा मुक्त
नगर निगम नगर निवेश विभाग उड़नदस्ता एवं जोन 3 व 4 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव के सामने अभियान चलाकर अवैध कब्जा जमाकर व्यवसायरत अवैध ठेलो व अतिक्रमणों को हटाया।....;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-02 11:57 GMT
रायपुर। नगर निगम नगर निवेश विभाग उड़नदस्ता एवं जोन 3 व 4 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव के सामने अभियान चलाकर अवैध कब्जा जमाकर व्यवसायरत अवैध ठेलो व अतिक्रमणों को हटाया।
इस दौरान नगर निगम नगर निवेश उड़नदस्ता ने जोन 3 व 4 नगर निवेश टीम के साथ मिलकर जीईरोड तेलीबांधा मरीन ड्राइव मुख्य मार्ग में सडक पर कब्जा जमाकर अवैध रूप से व्यवसाय कर रहे दुकानदारों की दुकानों को सड़क से हटाने एवं आवागमन सुगम बनाने सघन अभियान चलाकर कार्रवाई की ।
तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव में लगभग एक दर्जन अवैध ठेले हटाए गए एवं सड़क से कब्जाधारियों की दुकानों के सामानों की व्यवस्था सुधार हेतु कड़ाई के साथ जप्ती कर ली गई।