मराठा समुदाय संभाजी ब्रिगेड लोकसभा, विधानसभा चुनाव लड़ेगा

महाराष्ट्र के मराठा समुुदाय संभाजी ब्रिगेड ने राज्य में लोकसभा की 30 और विधानसभा की 80 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की;

Update: 2019-01-09 11:46 GMT

औरंगाबाद । महाराष्ट्र के मराठा समुुदाय संभाजी ब्रिगेड ने राज्य में लोकसभा की 30 और विधानसभा की 80 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

ब्रिगेड के औरंगाबाद जिला अध्यक्ष रमेश गायकवाड़ ने मीडिया को बताया कि उनका संगठन औरंगाबाद और जालना लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ेगी तथा अभी योग्य उम्मीदवार की पहचान की जा रही है। उन्हाेंने कहा कि संभाजी ब्रिगेड पिछले 26 साल से समाजिक और सांस्कृतिक पहचान के लिए संघर्षरत रा है और इसमें सफलता भी मिली है। 

उन्होंने कहा,“ हमने राज्य मे परिवारवाद और रााजनीतिक आतंकवाद से संघर्ष तथा चुनावी रण में शामिल होने का फैसला किया है। हम समानता और भाईचारा की स्थापना के साथ ही किसानों को न्याय एवं उनकी फसल का समुचित मूल्य दिलाना चाहते हैं।”

Full View

Tags:    

Similar News