माओवादियों ने सपा नेता पुनेम की हत्या की जिम्मेदारी ली

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में समाजवादी पार्टी नेता और विधायक प्रत्याशी रहे संतोष पुनेम का अपहरण कर हत्या किए;

Update: 2019-06-20 16:33 GMT

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में समाजवादी पार्टी नेता और विधायक प्रत्याशी रहे संतोष पुनेम का अपहरण कर हत्या किए जाने के बाद माओवादी संगठन पीएलजीए ने इसकी जिम्मेदारी ली है।
माओवािदयों ने प्रेस नोट में संतोष पुनेम को जनविरोधी ठहराते हुए अन्य ठेकेदारों को भी चेतावनी दी है।

माओवादियों ने आरोप लगाया कि संतोष पुनेम ने 2005 से बड़े दलालों, नौकरशाह, पूंजीपतियों, साम्राज्यवादियों, भूस्वामियों और कॉर्पोरेट वर्गों के फायदे के लिए दिवंगत महेंद्र कर्मा सहित कुछ जनविरोधी नेताओं के साथ सलवा जुड़ूम अभियान को शुरू कर गांवों में आम जनता पर दमन कानून चलाया है।

माओवादियों ने सपा नेता संतोष पुनेम का मंगलवार देर शाम अपहरण कर लिया था। कल सुबह संतोष पुनेम की हत्या के बाद माओवादियों ने उनके वाहनों में आगजनी भी की। घटना की जानकारी मिलने के बाद सपा नेता के परिजन उनका शव लेने घटनास्थल पहुंचे, लेकिन माओवादियों ने उन्हें शव देने से इनकार कर दिया। काफी मिन्नतों के बाद परिजनों को शव सौंपा गया।

Full View

Tags:    

Similar News