बीएसएनएल टावर में माओवादियों ने लगाई आग

आंध्रप्रदेश के विशाखपट्टनम जिले के आदिवासी क्षेत्र में माओवादी उग्रवादियाें ने कल रात भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के मोबाइल फोन टावर को आग लगा दी;

Update: 2017-10-12 17:23 GMT

विशाखापट्टनम। आंध्रप्रदेश के विशाखपट्टनम जिले के आदिवासी क्षेत्र में माओवादी उग्रवादियाें ने कल रात भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के मोबाइल फोन टावर को आग लगा दी।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि विशाखा आदिवासी क्षेत्र के दाराकोंडा गांव में कल रात भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के एक सशस्त्र दल ने धावा बोल दिया। इन्होंने बीएसएनएल के मोबाइल फोन टावर में आग लगा दी।

उग्रवादियों की संख्या 15 से 20 के बीच थी। ये माओवादियों गालीकाेंडा एरिया कमिटी के सदस्य थे और इनका नेतृत्व स्वयंभू कमांडर नवीन कर रहा था। माओवादी घटनास्थल पर कुछ पर्चे भी छोड़ गए हैं जिनमें राज्य के कुछ राजनेताओं पर बाॅक्साइट के खनन में आदिवासियों के हकों को खत्म करने का आरोप लगाया गया है। पर्चो में लोगों से तेलुगु देशम पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों का विरोध करने को भी कहा गया है।

Full View

Tags:    

Similar News