नक्सलियों ने की सड़क निर्माण में कंपनी के कर्मचारी की हत्या
छत्तीसगढ के दंतेवाडा जिले में आज सुबह नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे एक कंपनी के कर्मचारी की हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-25 13:22 GMT
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ के दंतेवाडा जिले में आज सुबह नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे एक कंपनी के कर्मचारी की हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कुआकोंडा़ थाना क्षेत्र के गड़मिरी इलाके में सड़क निर्माण का काम चल रहा था। आज सुबह हथियारों से लैस नक्सली वहां पहुंचे और कंपनी के कर्मचारी राजू को बाहर निकालकर उसका गला रेत कर हत्या कर दी।
नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चे छोडे हैं, जिनमें कर्मचारी राजू पर पुलिस मुखबिर होने के कारण उसे मौत की सजा देने की बात कही गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।