कालेज में समस्याओं का अंबार
युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ( जे )के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्थानीय पं माधव राव सप्रे महाविद्यालय में हो रहे भारी भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के विरोध में स्थानीय रेस्टहाउस से रैली निकाली गई;
गौरेला। युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ( जे )के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्थानीय पं माधव राव सप्रे महाविद्यालय में हो रहे भारी भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के विरोध में स्थानीय रेस्टहाउस से रैली निकाली गई तथा महाविद्यालय पहुॅंचकर प्राचार्या मधूलिका लाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन एवं नारेबाजी की गई एवं ताला भी बंदी कर दिया गया।
उक्त प्रदर्शन में प्रमुख रुप से छात्र छात्राओं के समस्याओं के मुद्दे को लेकर किया गया जिसमे प्रमुख मुद्दा बढ़ाई गई फीस, स्तरहीन टेबलेट का वितरण, टेबलेट वितरण में विलंब, पुस्तकालय में छात्राओं से भेदभाव, कॉलेज में वाईफाई सुविधा, सायकल स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली एवं शिक्षको का समय से न आना शामिल था, उक्त प्रदर्शन को देखते हुए तहसीलदार महेश शर्मा एवं नायब तहसीलदार अश्वनी कवर पहुंचे, जिनको अनिमितताओं को लेकर ज्ञापन दिया गया।
उक्त प्रदर्शन में प्रमुख रूप से अशोक नगाइच, प्रदीप दुबे, प्रशांत गुप्ता, मंजू जयसवाल, मंगलेश चक्रधारी, नीलेश साहू, पंकज तिवारी, अशोक सोनी, सोनल जैन, कुक्कू साठये, नीरज साहू, अहफाज नियाजी, राजा मसीह, रवि राय, डॉ शुकान्त, संतोष वर्मा, अशोक राजपूत, डब्लू सोनी, मो बिलाल, बिट्टू जयसवाल, लल्लन सेन, मुकेश चंद्रवंशी, अमित सोनी, राजेश साहू, राहुल साहू, सुमित श्रीवास, आकिब अली, गोल्डी मंसूरी , शुभम सोनी, मो आदिल एवं महिला कार्यकर्ताओं में नीरजा स्वामी, भारती राठौर, रचना एवं पेंड्रा से पंकज तिवारी, धीरज गोयल ,विकास पांडे एवं पेंड्रा महाविद्यालय की अध्यक्ष पूजा कश्यप सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
प्रशासन की नजर
प्रशासन छात्र एवं जोगी कांग्रेस की कुछ मांगों को स्वीकार कर लिया और अब से प्रशासन खुद कॉलेज के स्टाफ के ऊपर नजर रखेगा।