इटावा मे कई पुलिस अधिकारी इधर से उधर
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिहाज से कई पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-08 15:53 GMT
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिहाज से कई पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने रविवार को बताया कि चकरनगर में तैनात पुलिस उपाधीक्षक एस.एन. वैभव पांडे को नगर क्षेत्राधिकारी के तौर पर तैनाती दी गई है जबकि नगर क्षेत्राधिकारी के तौर पर तैनात रहे चंद्रपाल सिंह को सीओ सैफई के तौर पर तैनात किया गया है। सैफई में तैनात सीओ मस्सा सिंह को चकरनगर सर्किल में पोस्ट किया गया है। भरथना में तैनात सीओ आलोक प्रसाद के भी कार्यभार में मामूली फेरबदल किया गया है ।
इसके अलावा कई पुलिस उपनिरीक्षकों का तबादला किया गया है।