जन्माष्टमी के जुलूस पर पथराव किए जाने पर कई लोग चोटिल
उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के बिल्सी क्षेत्र में निकाले जा रहे जन्माष्टमी के जुलूस पर पथराव किए जाने से कुछ लोग चोटिल हो गये। घटना के बाद तनाव को देखते हुए वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-17 11:30 GMT
बदायूं। उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के बिल्सी क्षेत्र में निकाले जा रहे जन्माष्टमी के जुलूस पर पथराव किए जाने से कुछ लोग चोटिल हो गये। घटना के बाद तनाव को देखते हुए वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल देर शाम करीब 1000 लोग जन्माष्टमी का जुलूस निकाल रहे थे। जुलूस जब बेहटा गोसाई चौराहे पर पहुंचा तो दूसरे सम्प्रदाय के लोगों ने पथराव कर दिया। देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोगों ने पथराव करना शुरु कर दिया। इस घटना में कुछ लोग चोटिल हो गये।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने स्थिति को काबू किया। घटना के बाद तनाव को देखते हुए वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जुलूस तय रास्ते से कुछ मीटर आगे निकल गया था इसी को लेकर यह घटना हुई।