अनेक जरूरतमंद पीएम आवास से वंचित, नियमों को शिथिल कर योजना का लाभ देने की मांग

प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बनाये गए कई तरह के नियमों के चलते झोपड़ीनुमा मकान में रह रहे कई गरीब परिवारों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है;

Update: 2020-10-17 07:55 GMT

धमतरी। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बनाये गए कई तरह के नियमों के चलते झोपड़ीनुमा मकान में रह रहे कई गरीब परिवारों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। आवास से वंचित हो रहे ब्राह्मणपारा वार्ड अंतर्गत सारथीपारा गणेश चौक के अनेक जरूरतमंद गरीब परिवार ने कलेक्टर व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर नियमों को शिथिल कर आवास दिलाने की मांग की है।

जिला कार्यालय पहुंचे कविता सारथी, कांति, नवरतन, नामदेव, पूजा, शिवबाई, सुनीता, ललिता, सरिता, सावित्री, भारती, परमानंद साहू, योगेन्द्र आदि का कहना है कि मकान का पट्टा निर्माण व नवीनीकरण का कार्य नहीं हो रहा है। पट्टा नहीं होने और नवीनीकरण नहीं होने के कारण उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उनके जमीन व मकान के साईज को छोटा बताकर भी योजना के लाभ से वंचित किया जा रहा है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि उनके मकानों की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वे अपने मकानों की मरम्मत भी नहीं करा पा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू होने के बाद उम्मीद थी कि उन्हें भी रहने के लिये पक्का मकान नसीब हो पायेगा।

लेकिन कई तरह के नियमों के चलते उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उनकी मांग है कि नियम को शिथिल किया जाये और मकानों का जो साईज है उसे ही पक्का बनाने का कार्य किया जाये। इस संबंध में पूर्व में 1 सितंबर को कलेक्टर धमतरी को ज्ञापन सौंपा गया था। जिसके बाद कर्मचारियों ने मकानों का निरीक्षण भी किया गया। लेकिन अभी तक इसमें कोई प्रगति नहीं दिख रही है। मोहल्लेवासियों की मांग है कि उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द कार्यवाई की जाये।

Tags:    

Similar News