उ.कोरिया की कई प्रमुख वेबसाइट हुई ऑफलाइन
उत्तर कोरिया में सरकारी मीडिया आउटलेट और विदेश मंत्रालय सहित उत्तर कोरिया के कुछ प्रमुख विभागों और संस्थानों की वेबसाइट मंगलवार को किसी अज्ञात कारण से ऑफलाइन रहीं;
By : एजेंसी
Update: 2023-03-21 17:45 GMT
सोल: उत्तर कोरिया में सरकारी मीडिया आउटलेट और विदेश मंत्रालय सहित उत्तर कोरिया के कुछ प्रमुख विभागों और संस्थानों की वेबसाइट मंगलवार को किसी अज्ञात कारण से ऑफलाइन रहीं।
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार सुबह नौ बजे तक आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी और मुख्य समाचार पत्र रोडोंग सिनमुन जैसे ‘डॉटकेपी’ से समाप्त होने वाले उत्तर कोरियाई डोमेन नामों की वेबसाइट ऑफलाइन रहीं। इस समस्या के सटीक कारण की अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है।
उत्तर कोरिया की प्रमुख वेबसाइटों को जनवरी 2022 में एक संदिग्ध वितरित इनकार-ऑफ-सर्विस हमले के कारण कथित तौर पर इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा। उस समय, उत्तर कोरिया का इंटरनेट लगभग छह घंटे के लिए बंद हो गया था।