केरल से दिल्ली तक बारिश ने बदले हालात ,केरल में बरसात के चलते 26 लोगों की गई जान
जब लोग सर्दी का इंतजार कर रहे है तब बारिश उनकी परीक्षा ले रही है. केरल में शनिवार से ही बारिश के चलते राज्य के कई हिस्से जल मग्न दिखाई दे रहे हैं. अब तक 26 लोगों की जान बारिश के चलते जा चुकी है.;
जब लोग सर्दी का इंतजार कर रहे है तब बारिश उनकी परीक्षा ले रही है. केरल में शनिवार से ही बारिश के चलते राज्य के कई हिस्से जल मग्न दिखाई दे रहे हैं. अब तक 26 लोगों की जान बारिश के चलते जा चुकी है. और दर्जनों लोग लापता बताए जा रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि राज्य सरकार की पूरी मशीनरी भी इनसे नहीं निपटा पा रही है. ऐसे में सेना और एनडीआरएफ को राहत के काम में लगाया गया है. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि राज्य के कुछ हिस्से में हालात ज्यादा खराब हैं. लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ की 11 टीमों, सेना की दो टीमों और रक्षा सेवा कोर की दो टीमों को तैनात किया गया है. राज्य सरकार अपनी ओर से हर संभव मदद पहुंचाने में जुटी हुई है. शनिवार से ही दक्षिण और मध्य केरल में जबरदस्त बरसात हो रही है. केरल के कुट्टीकल, कोट्टायम, कोक्यार, इडुकी और पथानामिट्टा जिले में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. केरल से लगे दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु, पुडुचेरी में भी आज कई स्थानों पर जबरदस्त वर्षा हुई है. बारिश के कारण जहां केरल में हालात बिगड़ गए हैं वहीं दिल्ली और यूपी में भी मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली समेत कई राज्यों में अगले दो दिन बारिश के आसार हैं. बारिश के बाद मौसम में एकाएक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. रविवार और सोमवार को होने वाली बारिश को देखते हुए यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख में भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 19 अक्टूबर तक बारिश होने का अनुमान जताया है।