एजुकेशन मीट में नई शिक्षा नीति सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

सैनफोर्ट वर्ड स्कूल में देश के यंग साइंटिस्ट गोपालजी ने युवाओं को किया प्रोत्साहित;

Update: 2023-04-24 02:11 GMT

ग्रेटर नोएडा। सैनफोर्ट वर्ल्ड स्कूल, ग्रेटर नोएडा में महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा ‘एजुकेटर्स मीट एण्ड फैलिसिटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कई दिग्गज हस्तियाँ शामिल हुईं।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एसीपी सार्थक सेंगर, यंगेस्ट साइंटिस्ट ऑफ इंडिया, गोपाल जी सहित फाउंडर एंड चेयरमैन सैनफोर्ट वर्ल्ड स्कूल, डॉ एस के राठौर, सीईओ स्नेहा राठौर, डायरेक्ट- क्षितिज खंडेलवाल, प्रिंसिपल इन्दु कोहली तथा जीएम अरविंद मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर के की गई।

स्कूल के बच्चों द्वारा सराहनीय स्वागत गीत तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए नाट्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में अन्य दिग्गज हस्तियाँ जैसे प्रोफेसर, मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म तथा डीन, यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटी एंड सोशल साइंस, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी- बंदना पांडे, साइकोलॉजिकल काउन्सेलर, आई आई एम टी ग्रुप ऑफ कॉलेज डॉ अमृता पचैरी, ओनर ऑफ कैंपस 2, कॉर्पोरेट ग्रुप शुभी राघव, डायरेक्टर, यूपीआईडी, नोएडा निदेशक प्रवीन पचैरी, कर्नल परविंदर कुमार, डायरेक्टर ऑफ आराध्य एक एहसास फाउंडेशन मेघा वर्मा, प्रेसिडेंटध्सीईओ ऑफ आराध्य एक एहसास फाउंडेशन मनीष कुमार गुप्ता, डीन, स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, एनआईयू रुचिका गुप्ता, डायरेक्टर, आचरण शक्ति रजनीश कुमार, समाज सेवी ज्योति तथा दीपा रानी भी शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। सभी ने कार्यक्रम की बहुत सराहना की गई। हम आशा करते है की समाज के उत्थान एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इसी प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी किए जाते रहेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News