ऑड-ईवन को लेकर ट्विटर पर कई दिलचस्प ट्वीट

जैसे ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक बार फिर 4 से 15 नवंबर तक वाहनों के लिए ऑड-ईवन स्कीम लागू करने की घोषणा की;

Update: 2019-09-13 22:34 GMT

नई दिल्ली। जैसे ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक बार फिर 4 से 15 नवंबर तक वाहनों के लिए ऑड-ईवन स्कीम लागू करने की घोषणा की, ट्विटर पर हैशटैग ऑडईवन के साथ मीम, जोक्स और वीडियो की भरमार देखने को मिली।

सोशल मीडिया यूजर्स ने स्कीम को फिर से लागू करवाने की घोषणा के बाद खूब मजे लिए।

एक ने लिखा, "मुझे नहीं लगता की अरविंद केजरीवाल और पीयूष गोयल की कभी अच्छी पटेगी क्योंकि केजरीवाल को ऑड-ईवन करना पसंद है और गोयल को गणित से है नफरत। हैशटैग ऑडईवन"

मेहरुन्निसा नाम की एक यूजर ने ट्वीट किया, "मैं इस बेतुके ऑडईवन को फॉलो नहीं करने वाली हूं। ठीक है मुझे गिरफ्तार कर लो। मैंने यह कह दिया। अनजान, आलसी और सनकी केजरीवाल-वायु प्रदूषण के महासागर में वाहनों से होने वाला उत्सर्जन एक खरोंच भर है।"

एक और व्यक्ति ने बॉलीवुड अभिनेता जिमी शिरगिल की लोकप्रिय फिल्म के संवाद वाली तस्वीर पोस्ट की, जिसमें लिखा था 'हमको घंटा फरक नहीं पड़ता।' इसके साथ कैप्शन में लिखा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री ने वाहनों को लेकर ऑडईवन स्कीम निकाली, जो व्यक्ति मेट्रो से यात्रा करते हैं, उनकी है यह प्रतिक्रिया।"

Full View

Tags:    

Similar News