अमेरिका में संदिग्ध के चाकू से हमले में कई घायल
अमेरिका में मेरीलैंड स्टेट के एक शॉपिंग सेंटर में संदिग्ध द्वारा चाकू से हमले में कम से कम पांच लोग घायल हो गए।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-29 10:03 GMT
मॉस्कों । अमेरिका में मेरीलैंड स्टेट के एक शॉपिंग सेंटर में संदिग्ध द्वारा चाकू से हमले में कम से कम पांच लोग घायल हो गए।
बाल्टीमोर पुलिस विभाग ने शनिवार को कहा, ‘‘ हमले में पांच लोग घायल हुए हैं और किसी की भी जान को कोई खतरा नहीं है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। ”
बाद में हालांकि पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि हमलावर ने शॉपिंग सेंटर में पैसे लूटने के इरादे से लोगों पर चाकू से हमला किया। उन्होंने कहा कि यह हमला स्थानीय समय अनुसार करीब छह बजे हुया। हमलवार के भागने के दौरान पुलिस ने उस पर कार्रवाई की जिसके चलते वह घायल हो गया और बाद में उसे हिरासत में ले लिया गया।