होटल की इमारत गिरने से कई लाेग दबे
राजस्थान में कोटा के घानमंडी में होटल की इमारत गिरने से कई लाेग दब गये जिनमें चार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-14 17:10 GMT
कोटा। राजस्थान में कोटा के घानमंडी में होटल की इमारत गिरने से कई लाेग दब गये जिनमें चार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।पुलिस के अनुसार यह होटल की इमारत काफी पुरानी थी तथा आज अचानक गिर गई जिसमें दबे लोगों में चार को
निकाल लिया गया। इनमें एक की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मलबे से निकाले गये गोपाल राय ने बताया कि तीन लोग अभी भी दबे हुये है। वह होटल की बार में काम करता है तथा मलबे में दब गया था। पुलिस प्रशासन तथा नगर निगम के कर्मचारी बचाव कार्य में जुटे हुये है।