तेजस्वी ने लगाए भाजपा पर कई आरोप

राजद नेता ने कहा कि भाजपा पार्टी के खिलाफ साजिश कर रही है;

Update: 2017-07-10 14:55 GMT

बिहार। राजद नेता ने कहा कि भाजपा पार्टी के खिलाफ साजिश कर रही है।

प्रदेश में सत्तारुढ़ महागठबंधन सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है ।

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को परेशान किया जा रहा है वहीं देश में माहौल खराब बनाया जा रहा है ।

श्री सिद्दिकी ने कहा कि इसके साथ ही बैठक में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और भाजपा के साजिश की कड़ी निंदा की गयी ।

केन्द्र और भाजपा के इशारे पर ही राजद अध्यक्ष श्री यादव को एक साजिश के तहत फसाया जा रहा है तथा उन्हें बार-बार परेशान किया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि जब भी राजद अध्यक्ष को फसाने की साजिश हुयी है तब वह और मजबूत बनकर उभरे हैं।

इसबीच राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से इस्तीफे की मांग पर भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा में खुद दागी भरे पड़े हैं और ऐसे में उन्हें इस्तीफा मांगने का कोई अधिकार नहीं है ।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को फंसाया गया है ।

बैठक में राजद अध्यक्ष श्री यादव , राजद विधानमंडल दल की नेता श्रीमती राबड़ी देवी , उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव , स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे ।

Tags:    

Similar News