मनमोहन, आजाद ने ट्रम्प के स्वागत भोज का निमंत्रण ठुकराया

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सम्मान में मंगलवार को राष्ट्रपति कोविंद की

Update: 2020-02-25 01:47 GMT

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सम्मान में मंगलवार को राष्ट्रपति कोविंद की ओर से आयोजित स्वागत भोज के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है।

श्री सिंह ने पहले निमंत्रण स्वीकार कर लिया था लेकिन उनके नजदीकी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने सोमवार को राष्ट्रपति भवन दफ्तर को समारोह में आ पाने में असमर्थता की जानकारी दे दी।

श्री आजाद के नजदीकी सूत्रों ने कहा, “चूंकि यह निमंत्रण कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को नहीं भेजा गया है, इसलिए इसमें शिरकत करना अनुचित होगा।”

लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इन्हीं कारणों से पूर्व में ही निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था।

दोनों सदनों में कांग्रेस नेताओं को श्री ट्रंप के सम्मान में मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में होने वाले भोज समारोह के लिये आमंत्रित किया गया था।

Full View

Tags:    

Similar News