मनीष सिसोदिया ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के मौलाना आजाद अस्पताल में आज वैक्सीन की पहली डोज ली;

Update: 2021-04-03 15:38 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के मौलाना आजाद अस्पताल में आज वैक्सीन की पहली डोज ली। 

Got vaccinated with my family today @HospitalLok!

Thankful to our brilliant scientists, medical teams & everyone who worked tirelessly for making vaccines for us.

Center Govt should provide vaccine for all without age restrictions. Let's fight #Covid together! pic.twitter.com/0xPLaXHY64

— Manish Sisodia (@msisodia) April 3, 2021

इसके साथ मनीष सिसोदिया की पत्नी और परिवार के दो और सदस्यों को भी वैक्सीन की डोज लगाई गई। वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। 

लोगों को यहां आकर वैक्सीन लगवानी चाहिए। सिसोदिया ने कहा कि सरकार ने 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की मंजूरी दे दी है लेकिन इसे सभी के लिए शुरू कर देना चाहिए।

Tags:    

Similar News