मनीष सिसोदिया ने सुदेवा फुटबॉल क्लब को लांच किया
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हीरो आई लीग में शामिल होने जा रही सुदेवा दिल्ली एफसी को लांच किया है;
नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हीरो आई लीग में शामिल होने जा रही सुदेवा दिल्ली एफसी को लांच किया है।
सुदेवा एफसी नौ जनवरी से कोलकाता में होने वाली हीरो आई लीग में खेलेगी। सिसोदिया ने क्लब को शुक्रवार को लांच करते हुए कहा, “दिल्ली का नागरिक होने के नाते मुझे यह जानकर गर्व हो रहा है कि हमारा शहर कोलकाता में होने वाली हीरो आई लीग में भाग लेगा।”
सिसोदिया ने कहा, “दिल्ली के सभी लोगों को इस बात से खुशी मिलेगी कि उनकी टीम वहां जाकर खेलेगी। मैं क्लब के उन सभी लोगों के प्रयास की सराहना करता हूं जिन्होंने इसे हकीकत में बदला।”
सुदेवा एफसी के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने राज्य सरकार को सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “मुझे बेहद खुशी है कि दिल्ली सरकार ने सुदेवा एफसी पर भरोसा जताया और हमारा समर्थन किया।”