उग्रवादियों के पुर्नवास में मणिपुर सरकार मदद करेगी
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने कहा है कि हाल ही में हथियार डालकर समाज की मुख्य धारा में शामिल हुए 68 उग्रवादियों के पुनर्वास के लिए उनकी सरकार हरसंभव प्रयास करेगी;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-24 12:55 GMT
बेंगलुरू। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने कहा है कि हाल ही में हथियार डालकर समाज की मुख्य धारा में शामिल हुए 68 उग्रवादियों के पुनर्वास के लिए उनकी सरकार हरसंभव प्रयास करेगी।
सिंह ने कल रात यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उग्रवादियों की सोच में परिवर्तन दर्शाता है कि वे इस तरह की गतिविधियों से परेशान हो चुके हैं और आम आदमी का जीवन जीना चाहते हैं और यह पहली बार हुअा है जब इतनी भारी संख्या में उग्रवादियों ने समाज की मुख्य धारा में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की है।राज्य सरकार उनके पुनर्वास के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि सरकार मणिपुर में शांति और स्थिरता बनाए रखने के हर संभव प्रयास कर रही है।