मणिपुर: कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा पेश किया
मणिपुर में कांग्रेस विधायकों ने राज्य में सरकार बनाने के लिए राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी से कांग्रेस को आमंत्रित किये जाने की अपील की।;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-18 16:22 GMT
इम्फाल। मणिपुर में कांग्रेस विधायकों ने राज्य में सरकार बनाने के लिए राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी से कांग्रेस को आमंत्रित किये जाने की अपील की।
कांग्रेस विधायक दल के नेता एवं तीन बार मुख्यमंत्री रहे ओकराम इबोबी सिंह, पूर्व उप मुख्यमंत्री गैखनगम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष टी लोकशेरे की अगुवाई में कांग्रेसी विधायकों के आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में प्रो. मुखी से मुलाकात की। इस संबंध में राज्यपाल की प्रतिक्रिया की तात्कालिक जानकारी नहीं मिली है।