मेनारिया बने पंजाब सर्कल के नए सीजीएम
बीएसएनएल पंजाब सर्कल के सीजीएम सुबोध कुमार गुप्ता पदोन्नत होकर दूरसंचार विभाग में पश्चिम बंगाल के सलाहकार नियुक्त किये गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-13 17:00 GMT
चंडीगढ़। भारत संचार निगम लिमिटेड(बीएसएनएल) पंजाब सर्कल के प्रधान महाप्रबंधक (सीजीएम) सुबोध कुमार गुप्ता पदोन्नत होकर दूरसंचार विभाग में पश्चिम बंगाल के सलाहकार नियुक्त किये गये हैं।
निगम की यहां जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। गुप्ता की जगह भारतीय दूरसंचार सेवा के 1984 बैच के अधिकारी जगदीश चंद्र मेनारिया को पंजाब सर्कल का सीजीएम नियुक्त किया गया है।
मेनारिया अपनी नई नियुक्ति से पूर्व उदयपुर में सीजीएम थे। इससे पहले वह महाराष्ट्र, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।