युवक से हथियार के बल मोबाइल लूटा
कासना कोतवाली क्षेत्र के जजेस कालोनी के पास घर जा रहे युवक से देर शाम हथियारबंद बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया जिस पर युवक ने विरोध किया तो उसके सिर पर तमंचे की बट मार कर घायल कर दिया और फरार हो गए;
ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र के जजेस कॉलोनी के पास घर जा रहे युवक से देर शाम हथियारबंद बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया जिस पर युवक ने विरोध किया तो उसके सिर पर तमंचे की बट मार कर घायल कर दिया और फरार हो गए। युवक ने पुलिस को मोबाइल लूट की जानकारी दी।
पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया हैं। कासना कोतवाली क्षेत्र के जजेस कालोनी के पास 17 अगस्त की शाम कुछ बदमाशों ने जजेस सोसाइटी में रहने वाले मंसूर खान नोएडा से अपने घर बस से वापस आ रहे थे। मंसूर खान ने बताया कि वे गुरूवार की देर शाम किसी काम से नोएडा गया हुआ था और बस से ग्रेटर नोएडा वापस आ रहा था। मंसूर खान ने गलगोटिया कालेज पर बस से उतरकर जजेस कालोनी में अपने घर वापस जा रहे थे तो रास्ते में ही बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोका और तमंचा दिखाकर मोबाइल लूटने का प्रयास किया।
मंसूर खान ने बताया कि बदमाशों का मोबाइल छीनने का विरोध किया जिस पर बदमाशों ने सिर पर तमंचे की बट से वार कर दिया। मंसूर खान ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद वे स्थानीय चौकी पर गए लेकिन चौकी बंद होने के कारण वापस घर गए और अस्पताल जाकर इलाज कराया।
पीड़ित मंसूर खान ने रविवार को कासना कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों ने खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया गया हैं। कासना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि लूट की घटना लिखी गई हैं और जल्द ही मामले में बदमाशों को गिरतार किया जाएगा।