बहराइच में तेंदुए के हमले से युवक घायल
उत्तर प्रदेश में बहराइच के कतर्नियाघाट सुरक्षित क्षेत्र में आज तेंदुए के हमले से एक युवक घायल हो गया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-11 12:21 GMT
बहराइच । उत्तर प्रदेश में बहराइच के कतर्नियाघाट सुरक्षित क्षेत्र में आज तेंदुए के हमले से एक युवक घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सुबह किशोर कुमार नामक युवक कतर्नियाघाट सुरक्षित जंगल गिरजापुरी फार्म हाऊस के पास जंगल में किसी काम से गया था। इस बीच एक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। युवक दस मिनट तक उससे संघर्ष करते रहा।
उन्होंने बताया कि युवक कि चीखपुकार सुनकर ग्रामीण उसे बचाने दौड़े। ग्रामीणों का शोर सुनकर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।