क्रिसमस समारोह का उद्घाटन ममता करेगी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज यहां पार्क स्ट्रीट स्थित एलेन पार्क में क्रिसमस समारोह का उद्घाटन करेंगी।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-22 11:52 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज यहां पार्क स्ट्रीट स्थित एलेन पार्क में क्रिसमस समारोह का उद्घाटन करेंगी।बनर्जी क्रिसमस ट्री में रोशनी कर समारोह का उद्घाटन करेंगी। इसके बाद कोलकाता के प्रधान पादरी थॉमस डिसुजा ईशु के पालने से आशीर्वाद देंगे।
इस अवसर पर कोलकाता के पादरी अशोक विश्वास एवं समुदाय का विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक माइकल शेन कल्वर्ट भी मौजूद रहेंगे। समारोह के उद्घाटन के बाद गायक मंडल स्तुतियों की प्रस्तुति करेगा और संगीत का कार्यक्रम होगा। समारोह 30 दिसंबर तक चलेगा।