ममता ने मोदी के पिछले कार्यकाल को 'सुपर इमरजेंसी' करार दिया

आपातकाल की 44वीं वर्षगांठ के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल को 'सुपर इमरजेंसी' करार दिया;

Update: 2019-06-25 14:10 GMT

कोलकाता। आपातकाल की 44वीं वर्षगांठ के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल को 'सुपर इमरजेंसी' करार दिया। बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, "आज 1975 में घोषित आपातकाल की सालगिरह है। पिछले पांच सालों से देश 'सुपर इमरजेंसी' के दौर से गुजरा।"

25 जून, 1975 से 21 मार्च, 1977 तक देश में आपातकाल घोषित रहा था। 

तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगाया था, जिसके बाद चुनाव को स्थगित कर दिया गया और राष्ट्र में नागरिकों की स्वतंत्रता पर रोक लगा दी गई थी।

Full View

Tags:    

Similar News