बंगाल चुनाव: आज नंदीग्राम में ममता फूकेंगी चुनावी 'दंगल' का बिगुल, कल भरेंगी नामांकन

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां जनता को साधने का लगातार प्रयास कर रही हैं;

Update: 2021-03-09 12:48 GMT

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां जनता को साधने का लगातार प्रयास कर रही हैं। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 7 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिगेड परेड मैदान से जनता को संबोधित किया था और बदला को आह्वान किया तो वहीं बंगाल की मौजूदा मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने पैदल मार्च निकालकर जनता से जमीनी स्तर पर जुड़ी थी। आज मंगलवार को ममता बनर्जी नंदीग्राम में बीजेपी उम्मीदवार सुवेन्दु अधिकारी के गढ़ में उन्हीं को ललकारेंगी। 

जी हां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बार नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव में उतर रही हैं। उन्होंने अपनी पिछली सीट भवानीपुर से चुनाव न लड़ने का ऐलान करके सबको चौंका दिया है। उन्होंने साफ कहा कि वह इस बार  सुवेन्दु अधिकारी को उन्ही के गढ़ में चुनौती देंगी। आज मंगलवार के दिन ममता बनर्जी चुनाव प्रचार के लिए नंदीग्राम पहुंचेंगी। 

बता दें कि, इस सीट से चुनाव का एलान करने के बाद वह पहली बार यहां आ रही हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान वह कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर चुनाव प्रचार भी करेंगी। अपने पैदल मार्च के लिए जानी जाने वाली ममता बनर्जी यहां भी पैदल ही जनता को साधेंगी। बताया जा रहा है कि आज दोपहर एक बजे TMC अपना घोषणापत्र जारी कर सकती है। 

 घोषणापत्र जारी होने के बाद ममता बनर्जी नंदीग्राम के लिए रवाना होंगी। जिसके बाद वह चुनावी अभियान का जायजा लेंगी। वहीं अगले दिन यानि की कल 10 मार्च के दिन वह अपना नामांकन भी भरेंगी। इसके साथ ही वह कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद 11 मार्च को कोलकाता लौट आएंगी। 

ममता बनर्जी का ये नंदीग्राम दौरा पश्चिम बंगाल में चुनावी सियासत को एक बार फिर से गरम कर देगा। नंदीग्राम वहीं विधानसभा सीट है जहां से कभी ममता के करीबी और तृणमूल कांग्रेस के सबसे कद्दावर नेता सुवेन्दु अधिकारी जो अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं चुनाव लड़ते आए हैं।

नंदीग्राम अधिकारी का गढ़ कहा जाता है और अब उनके बीजेपी में जाने के बाद ममता ने उन्हें सीधे नंदीग्राम से ही चुनौती देने की ठान ली हैं। बीजेपी ने भी नंदीग्राम से  सुवेन्दु अधिकारी को ही अपना उम्मीदवार बनाया है। अब यहां मुकाबला  सुवेन्दु अधिकारी बनाम ममता बनर्जी है। 

Tags:    

Similar News