ममता और  नीतीश कर रहे  तुष्टिकरण की राजनीति : गिरिराज

गिरिराज सिंह ने यहां बुधवार को कहा कि बिहार में चाहे लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की सरकार हो, या पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार, सभी का डीएनए एक ही है;

Update: 2017-04-12 17:19 GMT

पटना।  केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने यहां बुधवार को कहा कि बिहार में चाहे लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की सरकार हो, या पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार, सभी का डीएनए एक ही है।

उन्होंने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि इन नेताओं की पूरी राजनीति ही तुष्टिकरण की है। पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में हनुमान जयंती पर निकाले गए जुलूस पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, "हिंदू हनुमान जयंती भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान और बांग्लादेश में मनाएंगे।"

अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले सिंह ने पटना में संवाददाताओं से कहा कि अगर हिम्मत है तो हिंदुओं के जुलूस को रोकने वाली ममता बनर्जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुसलमानों के तजिये को रोक कर दिखाएं।

पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाए जाने पर गिरिराज ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि भारत को यह मंजूर नहीं। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान ऐसा करता है तो भारत ईंट का जवाब पत्थर से देगा। 
 

Tags:    

Similar News