ममता बनर्जी ने परमाणु वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा को श्रद्धांजलि दी
पश्चिम बंगाल की मुुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय परमाणु कार्यक्रम के जनक और परमाणुु वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी
By : एजेंसी
Update: 2018-10-30 11:40 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय परमाणु कार्यक्रम के जनक और परमाणुु वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी है।
सुश्री बनर्जी ने मंगलवार काे एक ट्वीट कर कहा“ महान भौतिकविद् होमी जहांगीर भाभा काे उनकी जयंती पर श्रद्धाजंलि।’’
Tribute to famous nuclear physicist Homi Jehangir Bhabha on his birth anniversary
गौरतलब है कि डा़ भाभा का जन्म आज ही के दिन 1909 को हुआ था और वह प्रख्यात परमाणु भौतिकविद् थे जो टाटा इंस्टीट्यूट आफ फंडामेंटल रिसर्च(टीआईएफआर)के संस्थापक निदेेशक थे । वह परमाणु ऊर्जा प्रतिष्ठान, ट्रांबे के संस्थापक निदेेशक थे जिसे बाद में उनकेे सम्मान में भाभा एटामिक रिसर्च केन्द्र कहा गया था।