ममता ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को यहां पहुंचीं;
By : एजेंसी
Update: 2023-03-22 04:55 GMT
भुवनेश्वर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को यहां पहुंचीं। सुश्री बनर्जी बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के तुरंत बाद सड़क मार्ग से पुरी के लिए रवाना हो गईं।
सूत्रों के मुताबिक सुश्री बनर्जी बुधवार और गुरुवार को पुरी में रहेंगी और भगवान जगन्नाथ के दर्शन करेंगी और नए 'बंगला भवन' की आधारशिला भी रखेंगी।
सुश्री बनर्जी 23 मार्च को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात के बाद कोलकाता लौटेंगी।