उत्तराखंड बस दुर्घटना पर ममता ने दुख जताया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तराखंड में मंगलवार रात हुई बस दुर्घटना पर दुख जताया, जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई;
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तराखंड में मंगलवार रात हुई बस दुर्घटना पर दुख जताया, जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बुधवार को घटना पर दुख जताते हुए लोगों से सुरक्षित ढंग से वाहन चलाने का अनुरोध किया।
ममता ने ट्विटर पर कहा, "24 तीर्थयात्रियों की मौत के बारे में सुनकर दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताती हूं। हमारे देश में सड़क दुर्घटना में काफी संख्या में लोगों की जान जाती है। सुरक्षित गाड़ी चलाएं, जीवन बचाएं।"
मध्य प्रदेश में इंदौर के तीर्थयात्रियों से भरी बस मंगलवार देर शाम उत्तराखंड में गंगोत्री तीर्थस्थल से लौटते समय नालुपानी के पास गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 24 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए।
ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस की सरकार तेज गति से वाहन चलाने पर रोक लगाने को लेकर एक नया कानून लाने वाली है। पश्चिम बंगाल में रफ्तार के कहर से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
नए कानून में रफ्तार के नियमों का पहली बार उल्लंघन करने वालों पर मौजूदा जुर्माने का पांच से दस गुना अधिक जुर्माना लगाया जाना प्रस्तावित है।स्पीड रेसिंग/ड्राइविंग/बाइकिंग के जोखिम की निंदा करते हुए ममता ने इससे पहले कहा था कि नियम तोड़ने वाले बाइकरों की बाइक जब्त कर ली जाएगी।
कोलकाता पुलिस ने पिछले साल 'नो हेल्मेट, नो पेट्रोल' की अधिसूचना जारी की थी।नियमों के मुताबिक, बिना हेल्मेट के बाइकर या उसके पीछे बैठा दूसरा व्यक्ति जिसने हेडगियर नहीं पहन रखा है, ऐसे वाहनों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।