ममता बनर्जी राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात करेंगी
श्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि वह गुरुवार की ही शाम राष्ट्रीय राजधानी रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगी;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-10 18:31 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि वह गुरुवार की ही शाम राष्ट्रीय राजधानी रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगी। बनर्जी ने दिल्ली के लिए उड़ान भरने से ठीक पहले हवाई अड्डे पर कहा, "नए राष्ट्रपति से मुलाकात प्रोटोकॉल का हिस्सा है। मैं उनसे आज (गुरुवार) शाम दिल्ली में मुलाकात करूंगी।"
तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित विपक्षी दलों की एक बैठक में भी हिस्सा लेंगी।ममता ने कहा, "कल (शुक्रवार) विपक्षी दलों की एक बैठक होनी है। मैं उस बैठक में भी हिस्सा लूंगी।"