ममता बनर्जी ने कवि जीवानंद दास को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कवि जीवानंद दास काे उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है;

Update: 2018-10-22 12:06 GMT

कोलकाता।  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कवि जीवानंद दास काे उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है।

ममता बनर्जी ने आज एक टवीट् कर कहा“ कवि जीवानंद दास को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, मैं जब रेल मंत्री थी तो मैंने उनकी कविताओं ‘रूपाेशी बांगला’ के नाम पर एक रेलगाड़ी का नाम रखा था।”

Homage to poet Jibanananda Das on his death anniversary. When I was the Railway Minister, I had named one of the trains after his iconic collection of poems ‘Ruposhi Bangla’

— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) October 22, 2018


 

उनका जन्म 17 फरवरी 1899 को हुआ था और उन्होंने बंगाली साहित्य को आधुनिक कविताओं की सौगात दी थी। यह वह समय था जब गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की सौंदर्यबोध(रोमेंटिक) आधारित कविताओं का सबसे अधिक प्रभाव था।

वह आधुनिक बंगला साहित्य के सबसे अधिक मशहूर कवि माने जाते हैं और उन्हें 1953 में आल बंगला रवीन्द्र लिटरेचर कनवेेंशन में रवीन्द्र स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उनका निधन 22 अक्टूबर 1954 को हुआ था ।वह कोलकाता में एक ट्रामकार दुर्घटना में घायल हो गए थे।

उनकी मशहूर कृतियाें में रूपोशी बांगला, बनलता सेन, महापृथिबी और श्रेष्ठ कविता शामिल है।

Full View


 

Tags:    

Similar News