राहुल गांधी के बाद ममता बनर्जी ने की इस्तीफे की पेशकश
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में मिली करारी शिकस्त पर इस्तीफे की पेशकश की है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-05-25 18:19 GMT
नई दिल्ली। कोलकाता में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी की बैठक शुरू होते ही ममता बनर्जी ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में अब काम नहीं करना चाहती हूं।
लोकसभा चुनाव में प्रदेश में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का प्रदर्शन घोर निराशाजनक रहा है, इस बार सांसदों की संख्या घटकर 22 रह गई है।
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में मिली करारी शिकस्त पर इस्तीफे की पेशकश की है।
ममता बनर्जी ने कहा कि मैं ध्रुवीकरण पर यकीन नहीं करती हूं। चुनाव आयोग पूरी तरह से भाजपा बन गई है।
साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिमी बंगाल में बाहरी शक्तियां काम कर रही हैं।