दिल्ली में मॉल में लगी आग, कोई हताहत नहीं
दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में स्थित एंबियंस मॉल में रविवार को आग लग गई;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-22 00:43 GMT
नई दिल्ली। दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में स्थित एंबियंस मॉल में रविवार को आग लग गई। में आग पर काबू पा लिया गया। दमकल अधिकारियों के अनुसार, "दमकल की 6 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।"
उन्होंने कहा, "जिसपर काबू पा लिया गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।"
सुबह 11.30 बजे के आसपास लेमन ड्रॉप्स रेस्तरां में तीसरी मंजिल पर एसी सिस्टम में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी।
दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त इंजीत प्रताप सिंह ने कहा, "आग को बाद में नियंत्रित कर लिया गया।"