मलेशिया में बाढ़ से मरने वाले लोगों की संख्या 41 हुई

मलेशिया में बाढ़ से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है जबकि आठ लोग अभी भी लापता हैं;

Update: 2021-12-25 09:40 GMT

क्वालालंपुर। मलेशिया में बाढ़ से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है जबकि आठ लोग अभी भी लापता हैं। पुलिस ने बताया कि इससे पहले यह रिपोर्ट आई थी कि बाढ़ में 27 लोगों की मौत हो गई है। वर्तमान में बाढ़ में 26 पुरुषों, 13 महिलाओं और दो बच्चों की मौत हो गई है।

द स्टार अखबार ने पुलिस महानिरीक्षक तेन एक्रिल सानी अब्दुल्लाह सानी के हवाले से बताया कि मरने वाले 41 लोगों में 25 सेलांगर, 15 पहांग के रहने वाले और एक व्यक्ति केलांतन का रहने वाला है।

Full View

Tags:    

Similar News