एमसीडी में निराशाजनक प्रदर्शन बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे माकन

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने बुधवार को दिल्ली नगर निगम चुनाव (एमसीडी) में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है;

Update: 2017-04-26 14:41 GMT

नई दिल्ली| दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने बुधवार को दिल्ली नगर निगम चुनाव (एमसीडी) में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। 

माकन ने संवाददाताओं से कहा, "मैं एमसीडी चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं। मैं जल्द ही पार्टी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से मिलकर उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा सौंप दूंगा।"

कांग्रेस दिल्ली एमसीडी चुनाव में भाजपा और आप से काफी पीछे तीसरे स्थान पर रही है। माकन ने साथ ही कहा कि वह अगले एक साल तक पार्टी में कोई पद ग्रहण नहीं करेंगे।

कांग्रेस नेता ने कहा, "मैं कम से कम अगले एक साल तक पार्टी में कोई पद नहीं लूंगा और पार्टी के एक साधारण कार्यकर्ता की तरह काम करता रहूंगा। पार्टी के प्रति मेरा वचनबद्धता सैद्धांतिक है और यह ऐसी ही रहेगी।"

माकन ने पार्टी के प्रदर्शन को लेकर कहा, "दिल्ली विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में हमें कोई सीट नहीं मिला थी। इस बार हमने मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ा था और हम संतुष्ट हैं कि हमने ठीक वापसी की, हालांकि मुझे इससे बेहतर की उम्मीद थी।"

Tags:    

Similar News