सामंजस्य बनाकर अधिकारी शहर को करें जाम मुक्त

जनपद में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी एनपी सिंह ने सेक्टर-27 स्थित कैंप ऑफिस नोएडा के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए;

Update: 2017-04-16 11:24 GMT

नोएडा। जनपद में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी एनपी सिंह ने सेक्टर-27 स्थित कैंप ऑफिस नोएडा के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा शहर में कम से कम ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो इसके लिए सभी अधिकारियों द्वारा आपसी सामजस्य स्थापित करते हुए निरंतर कार्यवाही की जाए। 

उन्होनें कहा कि शहर को जाम मुक्त बनाने में प्राधिकरणों, यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है अत: सभी के  द्वारा जहां जहां पर जाम की स्थिति हो उसे चिन्हित करते हुए वहां पर ठोस कार्यवाही की जाए ताकि जनसामान्य को जाम से राहत मिलें और शहरजाम मुक्त बन सकें। जिलाधिकारी ने कहा  कि शहर के सभी चौराहों पर वाहनों की पार्किंग यथा स्थानों पर कराने की कार्यवाही अधिकारियों के द्वारा की जाए और जो वाहन मार्गों पर बीच में रोककर सवारियों को बैठाए या उतारने की कार्यवाही की उन्हें कड़ी कार्यवाही कर सीज किया जाए इस संबंध में वाहन चालकों को प्रशिक्षित भी किया जाए कि उनके द्वारा मांगो र्को अविरूद्ध न किया जाए।

ट्रैफिकइंजीनियरिंग के संबंध में जिन चौराहों व मार्गों पर किसी प्रकार का कार्य करने की आवश्यकता हो तो प्राधिकरणों के द्वारा उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कराया जाए। प्राधिकरणों के अधिकारियों द्वारा ट्रैफिक सिंग्नलों को भी सुचारू रूप से संचालित रखा जाए, ताकि किसी चौराहें पर अनावश्यक रूप से जाम न लगने पाए। जिलाधिकारी ने  कहा कि जनपद में ओवरलोडिंग वाहनों के संचालन पर बड़ी कार्यवाही की जाए व किसी भी दशा में ओवर लोडिंग वाहनों का संचालनपूर्ण रूप से बंद कराया जाए। समीक्षा के दौरान पाया कि परिवहन विभाग के द्वारा इस कार्य में 225 वाहनों का चालान किया है 64 डग्गामारी बसों को बंद कराया गया है और 16 बसें सीज भी कराई गई है। 

Tags:    

Similar News