महाराष्ट्र में नासिक के पास बड़ा रेल हादसा, जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने यूनीवार्ता को बताया कि अपराह्न तीन बज कर छह बजे देवलाली स्टेशन के पहले किलोमीटर 171/31 किलोमीटर पर ट्रेन के 12 कोच पटरी से उतर गए;

Update: 2022-04-04 06:11 GMT

नई दिल्ली। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने यूनीवार्ता को बताया कि अपराह्न तीन बज कर छह बजे देवलाली स्टेशन के पहले किलोमीटर 171/31 किलोमीटर पर ट्रेन के 12 कोच पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि ट्रेन का रैक एलएचबी कोच वाला था इसलिए जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। हालांकि दुर्घटना के तुरंत बाद मनमाड से दुर्घटना राहत गाड़, भुसावल से दुर्घटना राहत मेडिकल उपकरण गांड़ और इगतपुरी से मेडिकल वैन घटनास्थल पर पहुंच गयीं थीं।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारण अप लाइन का यातायात प्रभावित नहीं हुआ। दुर्घटना के कारण डाउन दिशा की कुछ गाड़यिं को धीमी गति से अप लाइन से गुजारा गया। मुंबई हजरत निजामुद्दीन 22221 राजधानी एक्सप्रेस एवं कुछ अन्य गाड़यिं को मार्ग बदल कर दीवा वसई मार्ग से निकाला गया।

श्री सुतार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कोचों को हटाने और मार्ग को दोबारा चालू करने का काम तेजी से चल रहा है और कल सुबह तक यातायात शुरू होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के यात्रियों को रात आठ बजे नासिक स्टेशन लाया गया और रात में एक दूसरी विशेष ट्रेन से जयनगर के लिए रवाना किया गया।

Full View

Tags:    

Similar News