सीपीआई के 5 उम्मीदवार उतारने पर खतरे में महागठबंधन
छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस - बसपा गठबंधन से लगभग किनारा करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया(सीपीआई) ने पांच सीटो पर आज उम्मीदवारों की घोषणा कर दी;
रायपुर। छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस - बसपा गठबंधन से लगभग किनारा करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया(सीपीआई) ने पांच सीटो पर आज उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।
पिछले सप्ताह ही जनता कांग्रेस - बसपा गठबंधन में सीपीआई को भी शामिल करते हुए गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अजीत जोगी ने इसे महागठबंधन करार देते हुए उसके लिए दो सीटे कोन्टा एवं दंतेवाड़ा छोड़ने की घोषणा की थी। इस मौके पर सीपीआई की राज्य इकाई के सचिव आरडीसीपी राव के साथ ही बसपा नेता भी मौजूद थे। यह दोनो सीटे बसपा ने अपने हिस्से में मिली 35 सीटों में से सीपीआई के लिए छोड़ा था। सीपीआई की राज्य इकाई के सचिव आरडीसीपी राव ने इस बीच आज दो की बजाय पांच सीटो पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।
उन्होने पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी ने कम्युनिस्ट पार्टियों के साथ मिलकर 13 सीटो पर चुनाव लड़ने का गठबंधन किया था। इस बीच जनता कांग्रेस-बसपा गठबंधन की तरफ से प्रस्ताव मिलने पर वह अपने हिस्से की पांच सीटे इस गठबंधन के लिए छोड़ने की पेशकश करते हुए पार्टी के लिए पांच सीटो की मांग की,पर जनता कांग्रेस-बसपा गठबंधन की ओर से दो सीटों से ज्यादा देने के उनके अनुरोध पर कोई उत्तर नही दिया गया।
उन्होने कहा कि पार्टी के टिकट पर कोन्टा से मनीष कुंजाम,दंतेवाड़ा से नंदराम सोढ़ी,केशकाल से राधिका सोढ़ी,जगदलपुर से मंगलराम कश्यप और कोन्डागांव से रामचंद नाग चुनाव मैदान में उतरेंगे। इसके साथ ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भी तीन सीटो लुंन्ड्रा से मीना कुमारी,भटगांव से सुरेन्द्र सिंह एवं कटघोरा से सुपरन कुलदीप को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की।
दूसरी ओर जोगी ने सीपीआई के पांच सीटो पर उम्मीदवार उतारने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि सीपीआई गठबंधन में शामिल है। उसे दो सीटे बंटवारे में मिली है। तीन सीटो पर सीपीआई एवं गठबंधन के उम्मीदवारों के बीच फ्रेंडली फाइट होगी।
इसमें कोई बुराई नही है।