महागठबंधन के विधायक करें तेजस्वी के इस्तीफे की मांग : भाजपा
भाजपा ने बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के मुख्य घटक राजद और जदयू के विधायकों से अपील की है कि वे अपने पार्टी अध्यक्षों से बेनामी संपत्ति मामले में आरोपी बनाये गए तेजस्व यादव के इस्तीफे की मांग करें;
पटना। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के मुख्य घटक राष्ट्रीय जनता दल(राजद) और जनता दल यूनाईटेड(जदयू) के विधायकों से अपील की है कि वे अपने पार्टी अध्यक्षों से केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) की ओर से बेनामी संपत्ति मामले में आरोपी बनाये गये उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग करें।
भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने आज यहां कहा कि राजद विधायकों से भाजपा की अपील है कि कल होने वाली विधायक दल की बैठक में वे पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर एक हजार करोड़ रुपये की बेनामी सम्पति मामले में आरोपी तेजस्वी यादव से इस्तीफा दिलाने और राजद के वरीय सदस्य एवं वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी और ललित यादव में से किसी को उनकी जगह उप मुख्यमंत्री बनाने का दबाव बनायें।
श्री मोदी ने कहा कि जदयू विधायक भी 11 जुलाई को होने वाली कोर कमेटी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोपी मंत्री तेजस्वी और तेजप्रताप से इस्तीफा लेने और इस्तीफा नहीं देने पर उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के लिए दबाव डालें।