डोकलाम में यथास्थिति बरकरार : भारत
भारत ने डोकलाम को लेकर एक अमेरिकी सांसद के बयान को भ्रामक करार देते हुए आज दोहराया कि उक्त स्थान पर यथास्थिति बरकरार है;
नई दिल्ली। भारत ने डोकलाम को लेकर एक अमेरिकी सांसद के बयान को भ्रामक करार देते हुए आज दोहराया कि उक्त स्थान पर यथास्थिति बरकरार है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस बारे में आई मीडिया रिपोर्टों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि ये रिपोर्टें गलत हैं। अमेरिकी सांसद एनी वाग्नर ने यह टिप्पणी प्रश्न के रूप में अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी से पूछी थी। एलिस जी वेल्स ने जवाब में डोक्लाम का कोई उल्लेख नहीं किया। उन्होंने केवल इतना ही कहा कि भारत अपनी उत्तरी सीमाओं की मुस्तैदी से रखवाली कर रहा है और यह उसके लिए चिंता का विषय है।
प्रवक्ता ने कहा कि वह दोहराते हैं कि 28 अगस्त 2017 को भारत और चीन की सेनाओं के पीछे हटने के बाद से उक्त स्थान पर एवम् आसपास कोई नयी गतिविधि नहीं हुई है और क्षेत्र में यथास्थिति बरकरार है।