मैनपुरी: युवक की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के करहल क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी जिससे गांव में तनाव है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-25 11:28 GMT
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के करहल क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी जिससे गांव में तनाव है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल देर रात करीब साढ़े नौ बजे करहल क्षेत्र में रमपुरा निवासी ठाकुर कृपाल सिंह का 28 वर्षीय पुत्र रामू अपने घर जा रहा था।
रास्ते में कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई ।
युवक की हत्या के बाद गांव में तनाव है ।
घटना की सूचना करहल इलाके के पुलिस उपाधीक्षक गिरीश कुमार और थाना प्रभारी के के तिवारी पुलिस बल के साथ वहां पुहंचे ।
शुरुआती छानबीन से पता चला है कि हत्या का कारण आपसी रंजिश है । शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है ।