महोबा: प्रेमी के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश में महोबा के शहर कोतवाली क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने के मामले में पुलिस ने कथित प्रेमी के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया है।;

Update: 2017-02-16 11:46 GMT

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के शहर कोतवाली क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने के मामले में पुलिस ने कथित प्रेमी के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र दुबे ने आज यहां बताया कि फतेहपुर बजरिया में पीड़ित युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है कि छिकहरा गाँव निवासी युवक भूपेंद्र यादव पिछले कई वर्षो से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा है।

पीडिता का आरोप है कि शादी का दबाव बनाये जाने पर वह अपने वायदे से मुकर गया और परिवार समेत जान से मारने की धमकी दे रहा है। 
युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। 

Tags:    

Similar News