महमंद बायपास पर दर्दनाक हादसा :कैप्सूल ने ली मां-बेटी की जान

बिलासपुर ! महमंद बायपास में तेज रफ्तार से आ रहे केप्सूल ने बाइक सवार दम्पति को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में मां और चार वर्षीय मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।;

Update: 2017-02-21 22:23 GMT

बाइक से सिरगिट्टी जा रहे थे
पति गंभीर, अस्पताल में भर्ती

बिलासपुर !   महमंद बायपास में तेज रफ्तार से आ रहे केप्सूल ने बाइक सवार दम्पति को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में मां और चार वर्षीय मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं युवक बुरी तरह घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आक्रोशत ग्रामीणों ने बीच सडक़ में टायर जलाकर चक्काजाम कर दिया। सैकड़ों ग्रामीण लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे।
गौरतलब है कि इसके पहले भी महमंद बायपास में सडक़ हादसे में कई लोग मृत एवं घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों ने इसके पहले भी चक्काजाम कर सडक़ निर्माण करवाने के अलावा डिवाईडर लगाने की मांग की थी। अधिकारियों ने आश्वासन देने के बाद भी सडक़ निर्माण नहीं कराया। आज फिर से बायपास रोड में मां और उसकी मासूम पुत्री की मौत हो गई। महमंद के ग्रामीण बायपास में चक्काजाम कर सडक़ निर्माण मांग पर अड़े रहे। इस दौरान बायपास रोड में दोनों तरफ भारी वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।
 घटना एवं चक्काजाम की जानकारी मिलते ही शहर के सभी थानों के अधिकारी और जवान घटनास्थल पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में लगे रहे। करीब चार घंटे चले चक्काजाम के चलते लोग हलाकान होते रहे। घटना के बाद आरोपी चालक कैप्सूल गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में लगी हुई है।
तोरवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अकलतरा के पास स्थित ग्राम महुआडी में रहने वाला 27 वर्षीय युवक धनेश्वर निर्मलकर अपनी पत्नी श्रीमती आशा देवी निर्मलकर और चार वर्षीय पुत्री को बाइक से लेकर रिश्तेदारी में सिरगिट्टी की तरफ जाने के लिए निकला था। बाइक सवार दम्पति शाम को महमंद बायपास रोड में पहुंचे ही थे तभी निपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहा केप्सूल क्रमांक सीजी 13-0998 के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाइक सवार दंपति को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में मां-बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं युवक धनेश्वर बुरी तरह घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद आक्रोशित महमंद के ग्रामीणों ने बीच सडक़ में टायर जलाकर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि बायपास सडक़ पर लगातार दुर्घटना हो रही है। इसके पहले भी वे लोगों ने चक्काजाम कर सडक़ निर्माण करवाने और डिवाईडर लगवाने की मांग किये थे। अधिकारियों ने आश्वासन भी दिया था लेकिन सडक़ निर्माण नहीं हुआ।
आलाधिकारी पहुंचे
चक्काजाम एवं दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पहुंचे। ग्रामीणों को समझाने में लगे रहे लेकिन ग्रामीण लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे। सडक़ निर्माण का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण शांत हुए। करीब चार घंटे भर चले चक्कजाम के दौरान मस्तूरी, महमंद बायपास मार्ग में वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। घटना  के बाद कैप्सूल चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। तोरवा पुलिस मामला दर्ज कर जांच में लगी हुई है।

 

Tags:    

Similar News