महात्मा गांधी हत्याकांड जांच: सुनवाई 4 सप्ताह के लिए स्थगित
उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की दोबारा जांच कराये जाने संबंधी याचिका की सुनवाई चार सप्ताह के लिए स्थगित कर दी है।;
नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की दोबारा जांच कराये जाने संबंधी याचिका की सुनवाई चार सप्ताह के लिए स्थगित कर दी है।
न्यायमूर्ति एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिकाकर्ता पंकज फडणीस को मामले के न्याय-मित्र अमरेन्द्र शरण की रिपोर्ट पर जवाब के लिए चार सप्ताह का समय दिया और मामले की सुनवाई स्थगित कर दी।
शरण ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि उन्हें दस्तावेजों की तहकीकात से महात्मा गांधी की हत्या में गोडसे के अलावा किसी अन्य के शामिल होने के संदेह की गुंजाइश नजर नहीं आती इसलिए मामले की फिर से जांच कराने या नया तथ्यान्वेषी आयोग गठित करने की उन्हें जरूरत महसूस नहीं हो रही है।
उन्होंने कहा था, ‘‘पहले पुख्ता जांच हुई है। किसी विदेशी एजेंसी का हाथ होने, दो लोगों के फायरिंग करने और चार गोली चलने के दावों में दम नहीं है।”
मुंबई के शोधकर्ता डॉ. फडणीस ने दोबारा जांच की मांग करते हुए याचिका दायर की है। उनका कहना है कि गांधीजी की हत्या में किसी विदेशी एजेंसी का हाथ हो सकता है।