महाराष्ट्र: राज्य सरकार को मिलेगी रेलवे की 45 एकड़ जमीन

भारतीय रेलवे ने एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती मुंबई के धारावी के पुनर्विकास योजना के लिए अपनी 45 एकड़ भूमि महाराष्ट्र सरकार को 99 साल के पट्टे पर देने का फैसला किया है;

Update: 2019-02-25 15:25 GMT

नयी दिल्ली। भारतीय रेलवे ने एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती मुंबई के धारावी के पुनर्विकास योजना के लिए अपनी 45 एकड़ भूमि महाराष्ट्र सरकार को 99 साल के पट्टे पर देने का फैसला किया है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि रविवार रात को उनकी स्वयं की मौजूदगी में रेलवे अधिकारियों की मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस एवं उनकी टीम के साथ हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में यह फैसला लिया गया। रेलवे की 45 एकड़ ज़मीन को धारावी पुनर्विकास प्राधिकरण (डीआरए) काे सौंपा जाएगा। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में 3000 से अधिक झुग्गियाें में रहने वालों को इससे फायदा होगा।

गोयल ने कहा कि इस ज़मीन पर बने कुछ रेलवे के जीर्णशीर्ण हो चुके आवासीय भवनों को डीआरए बनाएगा। रेलवे की ज़मीन पर सर्वसुविधा युक्त बहुमंजिली भवन बना कर झोपड़पट्टी में रहने वालों को बसाया जाएगा। उसके बाद झोपड़पट्टी की ज़मीन को विकसित करके वहां नये आवासीय भवन बनाये जाएंगे। हालांकि उन्होंने इस सौदे के वित्तीय विवरण साझा नहीं किये।

उन्होंने कहा कि यह परियोजना रेलवे और महाराष्ट्र सरकार की संयुक्त परियोजना होगी। इससे धारावी में रहने वालाें का जीवनस्तर अच्छा होगा और पूरे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।

उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि उनका जन्म मुंबई के सायन इलाके में हुआ था जो धारावी से सटा हुआ क्षेत्र है। इस योजना को अंतिम रूप दिये जाने से उन्हें विशेष रूप से खुशी हुई है। उन्हें लगता है कि उनके पड़ोसियों के प्रति दायित्व को पूरा किया है।

Full View

Tags:    

Similar News