महाराष्ट्र : किसान ने की आत्महत्या
महाराष्ट्र के नासिक जिले के नंदगांव तालुका में भारी कर्ज से लदे एक 49 वर्षीय किसान ने आत्महत्या कर ली;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-19 11:54 GMT
नासिक । महाराष्ट्र के नासिक जिले के नंदगांव तालुका में भारी कर्ज से लदे एक 49 वर्षीय किसान ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने आज बताया कि नंदगांव तालुका के जटेगांव कस्बे में भारी कर्ज में डूबे एक किसान ने बिजली का करंट लगाकर अपनी जान दे दी। किसान की पहचान तुकाराम रंगनाथ सोनवाने (49) के रूप में हुयी है।
किसान के परिजनों ने बताया कि उसने पानी के लिये मोटर पंप शुरू करते समय खुली तारों को छू लिया और करंट लगने से उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि किसान ने बैंक से 12 लाख रूपये का कर्ज लिया था और वह उसे अदा न कर पाने के कारण परेशान रहता था।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।