महाराष्ट्र: रिश्वत लेने के मामले में 2 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
महाराष्ट्र के नागपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) ने एक ज्वैलर से पांच हजार की रिश्वत लेते हुये आज दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया।;
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) ने एक ज्वैलर से पांच हजार की रिश्वत लेते हुये आज दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल संजय मारोतराओ और सोएब हबीब शेख,हुडकेश्वर पुलिस थाने में तैनात थे और इन्होंने एक आरोपी से कुछ आभूषण खरीदने के मामले में ज्वैलर के बेटे को गिरफ्तार नहीं करने के एवज में 5000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
सूत्रों ने बताया कि अपने बेटे को बचाने के लिये वह ज्वैलर इन दोनों को यह राशि देने को तैयार हो गया और उसने अपनी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में भी कर दी।
मामले का सत्यापन करने के बाद ब्यूरो की टीम ने अपना जाल बिछाकर इन दोनों पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।