महाराष्ट्र : सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के धुले में एक कंटेनर ट्रक और राज्य परिवहन बस की सीधी टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 अन्य घायल हो गए;

Update: 2019-08-19 10:50 GMT

धुले (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के धुले में एक कंटेनर ट्रक और राज्य परिवहन बस की सीधी टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने आज यह जानकारी दी। 

धुले नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ए.एल. पाटिल के अनुसार, नीमगुल गांव के पास रविवार देर रात यह दुर्घटना घटित हुई। 

पाटिल ने  बताया, "जब शहादा-दोंडाईचा रोड पर हादसा हुआ उस समय बस औरंगाबाद की ओर जा रही थी। दोनों वाहनों के चालक मारे गए।"

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि कम से कम तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News